शिवपुरी। बदरवास थानांतर्गत ग्राम घोघला में एक युवती जब अपने खेत में काम कर रही थी, तभी वहां गांव का एक युवक आया और वही खेत में उसका बालात्कार कर दिया, और किसी को ना बताने और जान से मारने की धमकी दे दी। युवती के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम घोघला निवासी 19 वर्षीय युवती अपने खेत पर मूंग की फली तोड़ रही थी, तभी वहां गांव का ही एक युवक राजेश भील पीडि़ता के खेत पर आ गया और पीडि़ता का अकेले पाकर खेत पर ही उसका बालात्कार कर दिया। आरोपी ने मामले की जानकारी किसी को देने पर जान से डालने की धमकी भी दी।
डरी सहमी युवती ने किसी को कुछ नही बताया, लेकिन जब उसके पेट में गर्भ आठ माह का हो गया तो उसने हिम्मत करके अपनी नानी को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी पर बालात्कार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।