शिवपुरी। शिवपुरी में आज पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया जिससे गर्मी का प्रकोप और दिनों की अपेक्षा अधिक बना हुआ है। आज का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन है। आसमान से बरसी आग ने सुबह से ही लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है। स्थिति यह है कि लोग अपने शरीर को ढ़ककर ही बाहर निकल रहे हैं।
वहीं गर्मी से बचने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं। सुबह से ही पारा चढ़ जाने के कारण कूलर और पंखे भी फेल हो गए।
विदित हो कि मई माह के प्रारंभ होते ही पारा धीरे-धीरे चढऩा शुरू हो गया है। कल जहां भारी उमस ने लोगों ने बेहाल कर रखा था वहीं आज शिवपुरी शहर में 43 डिग्री पारा पहुंच जाने से स्थिति असामान्य हो गई है। सुबह से सूरज के तीखे तेवरों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गर्मी इतनी है कि कूलर-पंखों ने भी हवा देना बंद कर दिया है और तीन महीनों तक पडऩे वाली भीषण गर्मी से बचने के लिए शहरवासी नए-नए तरीके खोज रहे हैं और इस वर्ष भयानक गर्मी पडऩे के आसार बने हुए हैं और शुरुआत में गर्मी ने अपने तीखे तेबर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी।