शिवपुरी। अगर आप मकान मालिक हैं तो अपना मकान सोच-समझकर और किराएदार को परखकर ही किराए पर दें अन्यथा इसका परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद कॉलोनी में एक विधवा महिला को अपना मकान किराए पर देना महंगा पड़ गया।
तीन माह से किराये का भुगतान नहीं कर रहे किरायेदार बाबू सिंह चौहान से जब उन्होंने किराया मांगा तो किराएदार ने उनके 75 वर्षीय पिता केशव प्रसाद मिश्रा और मां की बुरी तरह पिटाई लगा दी और कहा कि उसने मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला कायम कर लिया है, लेकिन अब किरायेदार रिपोर्ट वापिस लेने के लिए मकान मालिक पर दबाव डाल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती कृष्णा आचार्य का मकान विवेकानंद कॉलोनी में स्थित है। लेकिन पति की मृत्यु के बाद वह अपने पिता के घर तुलसीनगर आकर रहने लगी और मकान की देखरेख की हिसाब से उन्होंने बाबू सिंह चौहान पुत्र दुलारे सिंह चौहान को उक्त मकान किराए पर दे दिया। पिछले कुछ समय तक तो किरायेदार बाबू सिंह ने समय पर किराया अदा किया। लेकिन पिछले तीन महीनों से उसने न तो किराया दिया और न ही नल और बिजली के बिल चुकाये। जिस पर श्रीमती कृष्णा आचार्य के पिता केशव प्रसाद मिश्रा उम्र 75 वर्ष ने बाबू सिंह से संपर्क साधा तो आरोपी ने एक साथ किराया देने की बात कहकर आनाकानी करता रहा और कल 2 मई को आरोपी ने किराया चुकता करने के लिए केशव प्रसाद मिश्रा को घर पर बुलाया तो वह किरायानामा लेकर बाबू सिंह के पास पहुंचे जहां आरोपी ने उनके पहुंचते ही गाली-गलौंच करनी शुरू कर दी और किराया देने से इनकार कर उनकी लात-घूसों से मारपीट कर दी किरायानामा भी फाड़कर फेंक दिया। साथ ही आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह आज के बाद किराया मांगने यहां आए तो वह उन्हें जान से मार देगा। जिससे घबराए बुुजुर्ग कोतवाली पहुंचे और घटना का ब्योरा पुलिस को दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
रिपोर्ट वापिस नहीं ली तो बलात्कार में बंद करवाऊंगा
किराएदार को जब यह जानकारी मिली कि उसके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया गया है तो उसने रिपोर्ट वापिस लेने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर वह रिपोर्ट वापिस नहीं लेंगे तो उनके पूरे परिवार को अपनी पत्नि और पुत्रियों द्वारा झूठी बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल पहुंचवा देंगे। आरोपी की इस धमकी के बाद से ही पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।