शिवपुरी। बीती रात्रि एक पिता ने अपनी एक वर्षीय पुत्री को जमीन पर पटक-पटककर महज इसलिए मार दिया, क्योंकि वह अपनी पत्नी को मायके से ससुराल नहीं ला सका। इलाज के लिए भर्ती कराई गई मासूम की जिला अस्पताल में मौतस के बाद भादवि की धारा 307 के तहत यह मामला धारा 302 में बदल दिया गया। पुलिस ने पीडि़त मां की रिपोर्ट पर से आरोपी पति के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी को गिर तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला आदिवासी का मायका अमोला क्रमांक 4 में स्थित है और मायके के पास ही उसकी ससुराल भी है। कल रात्रि कमला अपनी एक वर्षीय पुत्री नंदनी को लेकर अपने मायके में आकर सो गई। रात्रि करीब 1 बजे कमला का पति उत्तम आदिवासी घर पहुंचा तो वहां कमला मौजूद नहीं थी। इसके बाद वह कमला को लेने अपनी ससुराल पहुंचा, लेकिन रात अधिक हो जाने के कारण कमला ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। जिससे आरोपी उत्तम क्रोधित हो उठा और उसने कमला पर घर जाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन कमला ने उसकी एक न सुनी तो आरोपी ने कमला के पास सो रही अपनी एक वर्षीय बेटी नंदनी के दोनों पैर पकड़कर उसे सिर के बल जमीन पर दे मारा। ऐसा आरोपी ने दो तीन बार कया। जिससे मासूम नंदनी के सिर में मुंदी चोट आई और वह बेहोश हो गई और रात्रि में उसे करैरा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बेहोशी की हालत में शिवपुरी रैफर कर दिया, लेकिन नंदनी को बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उसकी मौत हो गई।