पढ़िए अक्षय तृतीया पर कितने हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
शिवपुरी। अक्षय तृतीया के दिन नगर ही नहीं अपितु संपूर्ण जिले भर में अनेकों स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया गया। ऐसे में अनेक समाजों ने अपने समाज के सभी वर्गां को साथ लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए गए।

क्षत्रिय समाज
क्षत्रिय महासभा करैरा-नरवर इकाई द्वारा गत दिवस नरवर विकासखण्ड के बुरूआनाला स्थित हनुमान घाट पर सामूहिक विवाह स मेलन का आयोजन किया गया। इस विवाह स मेलन में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन में मु य अतिथि के रूप में क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान मौजूद रहीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अमिताभ सिंह दीवान हरसी ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन अतिथिद्वयों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और करैरा-नरवर इकाई द्वारा आयोजित किए गए इस विवाह स मेलन में दांपत्य जीवन की शुरूआत करने वाले सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक संगठन की भावना को प्रदर्शित करते है और यही आयोजन समाज को नई दिशा के सूचक भी होते है। इस अवसर पर महिला प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी सदस्या भी मौजूद रहीं जिनमें मधु राठौड़, मीरा कुशवाह, मुन्नी चौहान, रमा चौहान, अमिता जादौन, मनोरमा भदारिया, रतन राठौड़, ममता चौहान, साधना सोलंकी, सरिता चौहान व अल्का चौहान शामिल रही, इसके साथ ही क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के विशिष्ट समाज बन्धु आलोक सिंह चौहान, डॉ.अमरेन्द्र सिंह चौहान, के.के.मिश्रा, अजय सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। अंत में आभार प्रदर्शन महाभा के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।

पाल समाज
अखिल भारतीय पाल समाज शिवपुरी की ओर से भी जिले भर में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह संपन्न कराने के लिए  सामूहिक विवाह स मेलन का आयोजन स्थानीय वार्ड नं.01 ठकुरपुरा शिवपुरी में किया गया। यहां पाल समाज के 20 जोड़ों ने इस आयोजन में भाग लिया और भावी दांपत्य जीवन की शुरूआत की। इन विवाहित जोड़ों व उनके परिजनो के लिए भी यहां समुचित व्यवस्थाऐं की गई व विवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया।

कुशवाह समाज
अंचल के पोहरी क्षेत्र से लगभग 25 किमी दूर ग्राम सालौदा में बीते लंबे समय से कुशवाह समाज के सामूहिक विवाह स मेलन की तैयारियां की जा रही थी। यही कारण रहा 01 मई अक्षय तृतीया के दिन इस सामूहिक विवाह स मेलन में सर्वाधिक रूप से 200 जोड़ों नेे पंजीयन कराया और विवाह स मेलन में भाग लेकर भावी दांपत्य जीवन की शुरूआत की। इतनी बड़ी सं या में विवाहित जोड़े से कुशवाह समाज में भी हर्ष व्याप्त रहा और यहां समाज के सभी समाज बन्धुओं को खान-पान के अलावा विवाहित जोड़ों के परिजनों एवं अन्य रिश्तेदारों के लिए पर्याप्त टैंट तंबू की व्यवस्था की गई। विवाहोपरांत गृहस्थ सामग्री के साथ सभी जोड़ों को एक-एक कर विदा किया गया।

परिहार समाज
नव विवाहित जोड़ों में यदि समाज में सहयोग व सामाजिक संगठन की भावना की बात की जाए तो इसमें जिले के पोहरी क्षेत्र में ही महज दो किमी दूर बैराढ़ रोड़ पर समाजसेवी संस्था संभव की ओर से सामूहिक विवाह स मेलन का आयोजन किया गया। यहां परिहार-शाक्या समाज की ओर से 35 जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। यूं तो यहां अन्य जातियों के जोड़े भी थे लेकिन सर्वाधिक रूप से परिहार-शाक्य समाज के विवाह योग्य-युवतियों ने इस सामूहिक विवाह स मेलन में भाग लिया। संस्था की ओर से सभी जोड़ों का विवाह बड़े उत्साह के साथ संपन्न कराया गया और सभी को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया।

किरार समाज
सामूहिक विवाह स मेलन के इसी क्रम में जिले के पोहरी-बैराढ़ के बीच लगभग 12 किमी की दूरी पर ग्राम ऐनपुरा में भी बड़े उत्साह के साथ सामूहिक विवाह स मेलन में किरार समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों ने भाग लिया और कुल मिलाकर 102 जोड़ों ने इस विवाह स मेलन में भाग लेकर अपने भावी दांपत्य जीवन की शुरूआत की। अंचल में सामूहिक विवाह का आयोजन होने से आसपास के अन्य ग्रामों के किरार समाज के युवक-युवतियों ने इस आयोजन में भाग लिया और विवाह कर अपने दांपत्य जीवन की शुरूआत की।

रजक समाज
सामूहिक विवाह स मेलन के इस क्रम में शिवपुरी शहर में रजक समाज शिवपुरी का सामूहिक विवाह स मेलन एक नहीं बल्कि दो स्थानों पर आयोजित हुए जिसमें कुल मिलाकर 35 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। रजक समाज की ओर से एक सामूहिक विवाह स मेलन चिंताहरण मंदिर छत्री रोड़ पर आयोजित हुआ जिसमें  07 जोड़ों का विवाह हुआ तो वहीं दूसरा सामूहिक विवाह स मेलन स्थानीय जाधवसागर के निकट आयोजित हुआ जिसमें 33 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। चूंकि प्रतिवर्ष बीते कुछ समय से रजक समाज के अलग-अलग सामूहिक विवाह स मेलन होते आए इसी क्रम में इस बार भी पुन: दो जगह विवाह स मेलन हुए।

चिड़ार समाज
शहर से दूर ग्राम रातौर में चिड़ार समाज का सामूहिक विवाह स मेलन आयोजित हुआ। जिसमें भी दर्जन भर से अधिक विवाहित जोड़ें ने भाग लिया और दांपत्य जीवन की शुरूआत की। इसके अलावा जाटव समाज व प्रजापति समाज के भी सामूहिक विवाह स मेलन आयोजित हुए जिसमें भी दोनों आयोजन में लगभग 50 से अधिक जोड़ों ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। जाटव समाज का स मेलन जहां गांधी पार्क में आयोजित हुआ तो वहीं प्रजापति समाज का स मेलन से दूर फतेहपुर क्षेत्र में आयोजित हुआ।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!