कलेक्टर को सौंपा जाएगा गुलदस्ता व हाईकोर्ट आदेश की प्रति

0
शिवपुरी। बीते रोज होईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के तहत अब शिवपुरी को जलावर्धन योजना का लाभ मिलना तय है इसी के मद्देनजर इस महत्वपूर्ण लड़ाई में सतत कार्यरत रहने वाले एड.पीयूष शर्मा के नेतृत्व में आज नगर के सैकड़ों नागरिक स्थानीय आगमन मैरिज हॉल मीट मार्केट पर सुबह 10 बजे एकत्रित होंगें।
जहां से नगर के लोग काफिले के रूप में निकलकर जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट करेंगें  व होईकोर्ट आदेश की प्रति भी सौंपी जाएगी ताकि शीघ्र कलेक्टर महोदय एक टीम का गठन करें और जलावर्धन योजना के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराकर उसकी पूर्णता के लिए कार्य करें। इसके लिए  उच्च न्यायायल के आदेश को शीघ्र अमल में लाया जाए ऐसी मांग की जाएगी व तत्काल टीम गठन हो। यदि समय रहते ऐसा नहीं होता है तो माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना होने संबंधी याचिका प्रस्तुत करने हेतु विवश होना पड़ेगा अन्यथा की स्थिति में जनता-जनार्दन के साथ आन्दोलन किए जाने को भी बाध्य होना पड़ सकता है। 

यहां बताना होगा कि गत दिवस होईकोर्ट के आदेश पर अंचल के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली जलावर्धन योजना की पूर्णता में वन संरक्षक के उस आदेश को रद्द कर दिया गया है जिसके चलते वन विभाग की 9 किमी  की रेंज से जलावर्धन योजना की खुदाई व पाईप लाईन बिछाने का कार्य होना था ऐसे में अब उच्च न्यायालय द्वारा इस महती योजना की पूर्णता को लेकर आदेश पारित किया गया है जिसमें एक टीम गठन की बात कही गई है इस टीम का निर्देशन व देखरेख स्वयं जिला कलेक्टर, नपा के सीएमओ व वन विभाग के निदेशक करेंगें। जलावर्धन योजना की पूर्णता को लेकर एड.पीयूष शर्मा काफी लंबे समय से संघर्षरत थे जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से 4 जनवरी 2014 को उच्च न्यायालय में याचिका लगाई और 30 अप्रैल 2014 को जनहित में फैसला आया जिससे अंचलवासियों में हर्ष व्याप्त है और अब योजना की शीघ्र पूर्णता को लेकर कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर व होईकोर्ट के आदेश की प्रति सौंपकर इस योजना के शीघ्र कार्य पूर्ण करने की मांग की जाएगी और उच्च न्यायायल के आदेश को शीघ्र अमल में लाए जाने की मांग भी होगी।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!