शिवपुरी। बामौरकला थाना क्षेंत्र के ग्राम चौका में एक युवक ने बीती शाम फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने ऐसा क्यूॅ किया इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम चौका में रहने वाले कल्याण पुत्र भैया यादव(36) ने फांसी पर फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिनो से परेशान था लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसे क्या परेशानी थी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।दोनों थानों की पुलिस लग गई इस दूल्हे को ढूंढने में...
शिवपुरी- विवाह बंधन में बंधने जा रहा एक जोड़ा उस समय गफलत में पड़ गया जब विवाह बंधन की सभी रस्में पूरी की जा रही थी अब केवल अगले दिन विदा का कार्यक्रम तय था कि तभी दूल्हे व उसके पिता ने अचानक 50 हजार रूपये की और मांग कर डाली। जिस पर जब दुल्हन के पिता ने अपनी सामथ्र्य अनुसार सब कुछ देने की बात कहकर और दहेज देने में असमर्थता जताई तो दूल्हा व उसका पिता पूरी बारात सहित विदा होने से पहले ही दुल्हन को अकेला छोड़कर भाग गए। इस घटनाक्रम के संबंध में जब पुलिस थाना सिरसौद, पुलिस थाना बैराढ़ को सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बिठाया और आपसी समझौते के बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में अहम भूमिका जिला जेल के वरिष्ठ उप अधीक्षक व्ही.एस.मौर्य की भी रही जिन्होंने मध्यस्थता के माध्यम से दोनों पक्षों को समझाया।
जानकारी के अनुसार थाना सिरसौद के ग्राम राजा की मुढ़ैरी निवासी लाली पुत्री विजय जाटव का विवाह थाना बैराढ़ के ग्राम ऊंची बरोद निवासी दिलीप पुत्र दौलतराम जाटव के साथ तय हुआ। बकायदा टीका आदि की रस्म में लीला के मामाजन ग्राम पनवारी कोलारस से आए मानसिंह-हरनाम जाटव ने भतैया रस्म निभाई और दूल्हे दिलीप को टीके के समय 25 हजार रूपये नगद, एक पैशन प्रो बाईक, एक सोने की चैन आदि के साथ कपड़े व अन्य सामग्री भेंट की। इसके बाद जब दिलीप की बारात 01 मई को ग्राम राजा की मुढ़ैरी आई तब भी रात क समय सारी रस्में विधि-विधान अनुसार संपन्न हुआ। अंत में जब विदा का समय आया तो दूल्हे के पिता दौलतराम जाटव ने दहेज के रूप में मांग रखते हुए अचानक 50 हजार रूपये की मांग की जिस पर लाली के पिता ने असमर्थत जताते हुए अपनी हैसियत अनुसार सबकुछ देने की बात कही लेकिन दूल्हे व दूल्हे का पिता नहीं माने और बारात बिना दुल्हन के ही वापिस लौट गई। इस संबंध में दहेज मांगने के कारण बहू को ना ला जाने के चलते फरियादी परिवार ने शिवपुरी जिला जेल के जेलर व्ही.एस.मौर्य को पूरे मामले से अवगत कराया जिस पर तुरंत श्री मौर्य ने बैराढ़ थाना प्रभारी आनंद राय व थाना सिरसौद प्रभारी राजेन्द्र शर्मा को पूरे वाकया सुनाया और बारात को घर जाने से पहले थाने पर बिठाया। जहां सभी ने मिलकर दूल्हे के पिता व दूल्हे सहित समस्त बारातियों को दहेज के दुष्परिणामों से अवगत कराया और इस प्रकार से बिना बारात लौटने पर कड़ी सजा की बात कही। इस पर काफी समझाईश के बाद दोनों पक्ष राजी हुए और फिर दुल्हन को लेकर ही बारात वापिस अपने घर लौटी।