शिवपुरी। तेंदुआ थाना पुलिस ने एक बदमाश को ट्रको से अवैध बसूली करने के आरोप में पकडऩे की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश आए दिन फोरलेन हाईवे पर ट्रको को रोककर हाईवे से निकलने की ऐवज में 500 रूपए की मांग करता था। बीती रात भी उसने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक को रोककर उससे अवैध रूप से पैसो की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है।
बताया गया है कि शनिवार की रात करीब 9 बजे रहीश मोह मद अपने ट्रक क्रंमाक आरजे 28जीए 0786 लेकर राजस्थान से तेंदुआ होते हुए झांसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर ग्राम कूड़ा-अहीर में रहने वाले एक शातिर बदमाश सुघर सिंह पुत्र भूरा सिंह यादव ने उक्त ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक को धमकाते हुए इस हाइवे से आने-जाने के बदले अवैध रूप से 500 रूपए की मांग की। बाद में जब ट्रक चालक ने पैसे नहीं दिए तो सुघर सिंह ने रहीश के साथ मारपीट कर दी। इस घटना की जानकारी पीडि़त ने तेंदुआ थाने पहुंचकर प्रभारी हरवीर सिंह रघुवंशी को दी जिस पर से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिर तार कर अवैध बसूली के मामले में न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।