शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत नोडल अधिकारी मतगणना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों एवं कार्यालयीन स्टाफ के अवकाश एवं मु यालय छोडऩे पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
मदरसों के पंजीयन की अंतिम तिथि अब 15 मई
शिवपुरी-मदरसों के पंजीयन एवं नवीन मान्यता हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 15 मई 2014 की गई है। पहले यह तिथि 30 अप्रैल 2014 निर्धारित की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस.देशलहरा ने बताया कि मदरसा संचालकों की अनुरोध पर तथा आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रथमवार आवेदन हेतु एम.पी.आनलाईन लिमिटेड के आनलाईन पोर्टल की सेवा के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किया जावेगा।