शिवपुरी। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफि सर आर.के.जैन ने कहा है कि मतगणना के दौरान मतगणना अभिकर्ता को कोई शक या शंका हो तो तुरंत बताऐं, जिस पर मतगणना परिवेक्षक द्वारा तुरंत उसका समाधान किया जावेगा।
उन्होंने कहा कि मतगणना की बारीकियों के संबंध में सरकारी कर्मचारियों को तो प्रशिक्षण उपलब्ध कराया ही जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं के लिए 15 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे से प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा। उन्होंने यह बात स्टेडिंग कमेटी की बैठक में कही।
बैठक में कलेक्टर आर.के.जैन के अलावा जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी मधुकर अग्नेय, एडीएम दिनेश जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा और एडीशनल एसपी आलोक सिंह उपस्थित थे। विभिन्न राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के रूप में रमेश अग्रवाल, हरवीर सिंह, राकेश आमोल, वीरेन्द्र रघुवंशी, धीरेन्द्र सिंह, हेमंत ओझा, मुकेश सिंह, सुमीत कुमार गुप्ता, नंद किशोर त्यागी, अनवर खांन, अशोक सक्सैना आदि उपस्थित थे।
एसपीएस में होगी 8 बजे से मतगणना, एसडीएम बनाऐंगें प्रवेश पत्र
कलेक्टर आर.के.जैन ने बताया कि 16 मई 2014 को एसपीएस अकादमी कॉलेज ऑफ एजूकेशन फ तेहपुर रोड़ शिवपुरी पर प्रात: 8 बजे से प्रारंभ हो जावेगी। मतगणना एजेंट को एक घण्टे पूर्व 7 बजे तक प्रवेश दिया जावेगा। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपेक्षा की वे अपने अभिकर्ताओं के परिचय पत्र 12 मई तक अनिवार्य रूप से बनवाना सुनिश्चित करेगें। अभिकर्ताओं के परिचय पत्र एसडीएम शिवपुरी द्वारा बनाये जावेगें तथा शासकीय कर्मचारियों के परिचय पत्र बनाने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा को दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर शासकीय कर्मचारी व मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश हेत पृथक-पृथक द्वार बनाये गये है। मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्त विधानसभा वार व टेविल वार लगाई जावेगी। कोई भी अभिकर्ता दूसरी विधानसभा या टेविल पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेविलें बनाई गई है। जिनपर मतगणना की जावेगी। उन्होंने बताया कि जिले की चार विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, पोहरी, कोलारस व पिछोर में लगभग 18 राउण्ड तथा करैरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउण्ड में मतगणना संपन्न होगी।
मतगणना पर फैली मिली अव्यवस्था तो खैर नहीं
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलिट की गणना एकजई शिवपुरी की जावेगी। यह गणना एसपीएस स्कूल के कक्ष क्रमांक 02 में रिटर्निंग अधिकारी व भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक व प्रत्याशी स्वयं या उसके अभिकर्ता के समक्ष की जावेगी। डाकमत पत्रों की गणना कार्य को बेव कॉस्टिंग के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जावेगा। मतगणना के दौरान वीडिया रिकॉडिंग व सी.सी.टी.व्ही कैमरे के माध्यम से नजर रखी जावेगी। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले से स ती से निपटा जावेगा। मतगणना अभिकर्ता को पुन: प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना दलों को प्रशिक्षण 7 मई को दिया जावेगा। बैठक में कलेक्टर ने मतगणना के लिए रखी गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की मतदान केन्द्र वार सूची भी प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराई। इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों, व्यक्तियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को की गई लगभग 58 शिकायतें पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी सदस्यों को प्रदान की।
मतगणना स्थल पर पान, बीड़ी, सिगरेट, त बाकू और मोबाइल प्रतिबंधित
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि मतगणना स्थल पर पान, बीड़ी, सिगरेट, त बाकू या अन्य कोई नशीला पदार्थ, अस्त्र, शस्त्र व मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारी व मतगणना अभिकर्ता उच्च सामग्री ले जाने का प्रयास न करें।
कौन-कौन अभिकर्ता नहीं बन सकते
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्दैशानुसार मतगणना कार्य हेतु निर्वाचित जनप्रतिनिधि जैसे नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष या अन्य इस तरह की संस्थाओं के निर्वाचित सदस्यगण लोकसभा या विधानसभा के सदस्यगण मतगणना अभिकर्ता नहीं बन सकेगें।
कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों के एजेंटो ने स्ट्रांग रूम का जायजा लिया
मतदान के उपरांत मतगणना के लिए तैयारी किए गए एस.पी.एस. स्कूल में विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा आज कलेक्टर आर.के.जैन व जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी मधुकर अग्नेय के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी, अभिकर्ता रमेश अग्रवाल व अन्य पार्टी पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के अभिकर्ता व पार्टी पदाधिकारी ने मतगणना की व्यवस्थाओं व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतगणना स्थल पर ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की दो विधानसभा क्षेत्र करैरा व पोहरी के स्ट्रांग रूम भू-तल पर तथा गुना संसदीय क्षेत्र की तीन विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, कोलारस, पिछोर के स्ट्रांग रूम प्रथम तल पर बनाये गये है। जिनकी 24 घण्टे केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सी.सी.टी.व्ही. कैमरे व बेव कॉस्टिंग के द्वारा भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है।
दो चरणों में होगा मतगणना पर्यवेक्षक एवं माईको आब्र्जवर का प्रशिक्षण
शिवपुरी। नोडल अधिकारी मतगणना लोकसभा निर्वाचन 2014 एवं मु य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्री मधुकर आग्नेय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण 07 मई को दोपहर 02 बजे से विवेकानंद सभागार शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में संपन्न होगा तथा द्वितीय प्रशिक्षण 15 मई 2014 को एसपीएस एकेण्डमी कॉलेज और एजूकेशन फतेहपुर रोड़ शिवपुरी में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जावेगा।
इसी क्रम में माईको आब्र्जवर का प्रथम प्रशिक्षण 10 मई 2014 को शाम चार बजे से विवेकानंद सभागार शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया जावेगा। जबकि दूसरा प्रशिक्षण मतगणना से एक दिन पूर्व 15 मई 2014 को एसपीएस एकेण्डमी कॉलेज और एजूकेशन फ तेहपुर रोड़ शिवपुरी में शाम 4 बजे से होगा और इसकी पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रथम प्रशिक्षण स्थल पर अपने दो-दो पासपोर्ट साइज के फोटो पर अपना नाम, कार्यालय का नाम, मोबाइल नंबर आदि अंकित कर डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा को प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। जिससे मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पास बनाये जा सकें।
मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण अब पांच मई को
शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत मतगणना कार्य में नियुक्त मतगणना अधिकारी जिनमें एआरओ, अति.एआरओ, स्ट्रांग रूम प्रभारी, नोडल अधिकारी ईव्हीएम एवं उनके सहायकों का मतगणना प्रशिक्षण अब पांच मई 2014 को होगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि पहले मतगणना अधिकारियों का यह प्रशिक्षण 3 मई को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रशिक्षण शिविर की अवधि बढ़ाकर 5 मई कर दी गई है। जबकि प्रशिक्षण का समय एवं स्थान यथावत रहेगा। उन्होने आगे बताया कि पूर्व निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण स्थल पर डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा के पास जमा कराना सुनिश्चित करें।