शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम परीच्छा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमें दो युवकों की मौत हो गई उक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे।
उसी समय यह हादसा घटित हुआ। घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने बस जप्त कर थाने में खड़ी कर दी और बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:30 बजे कन्हैया पुत्र लालू धाकड़ उम्र 30 वर्ष निवासी कनाखेड़ी, भारत पुत्र बच्चू धाकड़ निवासी धामोरा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 जीए 7539 पर सवार होकर शिवपुरी की ओर जा रहे थे। उसी समय शिवपुरी से श्योपुर की ओर जाने वाली बालाजी बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार कन्हैया और भारत की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन उसके पहले ही बस का चालक बस छोड़कर वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मौके से भाग ड्रायवर की तलाश शुरू कर दी है।