शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र में भगवान शिव भक्तों की भावना के साथ खिलवाड़ किसी शरारती तत्व ने किया। यहां ग्राम बिजरौनी में स्थित भगवान के मंदिर पर स्थापित शिव प्रतिमाओं को लाठियों से तोड़ा गया।
जब इस घटना की सूचना ग्राम में फैली तो चहुंओर इस घटना का विरोध हुआ और भक्तों में भगवान शिव की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर रोष व्याप्त है। फिलक्त पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में विगत दिवस एक शरारती युवक ने गांव में स्थित चबूतरे पर लगी भगवान शिव की प्रतिमा को लाठियों से तोड़ दिया और आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गांव में रहने वाले शिवभक्तों ने मूर्ति तोडऩे की घटना की निंदा की और शीघ्र आरोपी की गिर तारी की मांग करते हुए थाने पहुंचे जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 295 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को शीघ्र गिर तार करने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद भी शिवभक्तों में आक्रोश व्याप्त है।
आरोपी हरिसिंह पुत्र रामगरीबा किरार बीते 30 अप्रैल को शाम 6 बजे फरियादी गोदल सिंह पुत्र मिश्री कुशवाह उम्र 65 वर्ष निवासी बिजरौनी के घर के सामने पहुंचा और वहां मौजूद चबूतरे पर लगी भगवान शिव की प्रतिमा पर डण्डों से हमला बोल दिया। जिससे मूर्ति टूटकर नीचे गिर गई। उक्त घटना वहां मौजूद अनेकों लोगों ने देखी तो वह उसे पकडऩे के लिए दौड़े, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में सभी ग्रामीण एकत्रित होकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें समझाईश देते हुए शीघ्र ही आरोपी को पकडऩे का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।