शिवपुरी। जिले के बदरवास क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्हारा में बीती रात्रि एक घर में चोरी की वारदात से चोर घुसा हुआ था जब वह चोरी का प्रयास कर रहा था कि तभी गृहस्वामी की आंख खुल गई और उसने चोर को देख लिया। जिस पर चोर मौके से भाग खड़ा हुआ। इस घटना से क्षेत्र में चोरों की इस चहलकदमी से भयभीत है।
पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मामले की शिकायत फरियादी ने पुलिस थाने में की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 454 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसिंह यादव पुत्र गणपत सिंह कल दोपहर अपने घर पर सो रहा था। तभी आरोपी देवेन्द्र यादव पुत्र कैलाश यादव मौका ताड़कर उसके घर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर गया और वहां र ो ट्रेक्टर की बैटरी निकालने लगा। खटपट की आवाज सुनते ही रामसिंह की नींद खुल गई और जब उसने बाहर आकर देखा तो देवेन्द्र यादव बैटरी निकालने का प्रयास कर रहा था। जब उसने उससे घर में घुसने का कारण पूछा तो वह वहां से भाग निकला। इस पर सुबह होते ही फरियादी ने पुलिस थाने पहुंचकर अपने घर में घुसे चोर की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है।