शिवपुरी। यदि समय रहते जिला प्रशासन अपना कार्य कर जब अंचल के लिए जलावर्धन योजना बनाई जा रही थी तभी कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना था जिसमें जहां से लाईन गुजरनी है वहां किसी प्रकार की कोई अड़चन तो नहीं आ रही यदि आ भी रही है तो उसे तुरंत हल कर उसका निदान किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए अंचल के लिए जलावर्धन योजना महज एक सपना ही साबित हो रही थी।
लेकिन अब यह सपना पूर्ण होता नजर आ रहा है कारण यह है कि अंचल में पेयजल की विकराल समस्या से आहत होकर जनहित में इस योजना की शीघ्र पूर्णता के लिए एड.पीयूष शर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय में याचिका लगाई और उनकी याचिका को ना केवल माननीय न्यायालय ने स्वीकार किया वरन् महज अल्प समय में इस योजना में आने वाली हर अड़चन को दूर भी कर दिया। अब योजना की शीघ्र पूर्णता को लेकर आज स्थानीय आगमन मैरिज हॉल मीट मार्केट से सैकड़ों लोगों के साथ आमजन व एड.पीयूष शर्मा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और इस मामले में अब कोई लापरवाही ना हो और योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण हो इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश की प्रति व अपने कार्य के प्रति संवेदनशील बने रहने के लिए जिला कलेक्टर को होईकोर्ट का आदेश व गुलदस्ता भेंट किया।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि अंचल के लिए जलावर्धन योजना महत्वपूर्ण है प्रतिदिन अपनी मेहनत की कमाई छोड़ पानी की जुगाड़ में आम व्यक्ति दर-दर की ठोंकरें खाने को मजबूर है ऐसे में अब जनमानस के लिए माननीय उच्च न्यायालय ने अहम फैसला देकर इस योजना के शीघ्र पूर्ण किए जाने के आदेश दिए है जिसमें तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई जानी है इसलिए जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि वह अपने कार्य के प्रति सजग रहते हुए शीघ्र कमेटी तैयार करें और इस कार्य को शुरू कराकर पूर्ण करने में अपना अमिट योगदान दें।
इस अवसर पर नगरवासियों ने भी जिला प्रशासन से योजना की शीघ्र पूर्णता की मांग पुरजोर तरीके से की। इस अवसर पर नगरवासी शामिल रहे जिसमें श्रवण कुमार सरावदी, भूपेन्द्र शर्मा विकल, वकार रोहिला, रूद्रप्रताप, राज ठाकुर, भानु ठाकुर, उ मेद सिंह झा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, वसीम खान, शिशुपाल कुशवाह, इस्माईल खान, जाकिर खान, राकेश चंदेल, शाहरूख खान, मनार सिंह ादरौनी, बल्ले शिवहरे, शमशेर शाह, विश्वजीत शर्मा, राजेन्द्र यादव, महेन्द्र शर्मा, अजीज खान, ाूपेन्द्र नामदेव, राजू यादव, दिनेश खटीक, रूपकिशोर वशिष्ठ, शिव कुमार झा, संजय जैन, सद्दाम खान,लोकेन्द्र यादव, आमिर खान व अशोक सक्सैना इत्यादि मौजूद रहे।