शिवपुरी। मिठाई और दूध में मिलावट पाये जाने पर शहर के दो फ र्म पर दस-दस हजार रूपयें की जुर्माने की कार्रवाई की गई है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि गणेश कॉलोनी शिवपुरी स्थित यादव मिष्ठान भण्डार और सर्वोदय नगर स्थित जैन दूध डेयरी से जांच के दौरान खाद्य पदार्थों के से पल लेकर परीक्षण के लिए लेबोरेट्री भेजा गया। लेब में बाबू सिंह यादव पुत्र श्री सरदार सिंह यादव की फर्म यादव मिष्ठान भण्डार से छैना के लिए गए से पल में मिलावट पाई गई। इसी तरह केशव चन्द्र जैन पुत्र बाल चन्द्र जैन की फर्म जैन दूध डेयरी से गाय के दूध लिए गए से पल में भी मिलावट पाई गई। इस पर जिला प्रशासन द्वारा दोनों दुकानदारों के खिलाफ दस-दस हजार रूपयें की जुर्माने की राशि अधिरोपित की गई है।