दो दिवसीय ग्वाल युवा गोष्ठी चिंतन शिविर एवं अधिवेशन पचमढ़ी में

शिवपुरी। समाज संगठन और सामाजिक समरसता की एक नई बयार बहाने के लिए शिवपुरी ही नहीं बल्कि समस्त प्रदेश भर का ग्वाल समाज एकत्रित होने को आतुर है। ऐसे में ग्वाल समाज का यह अनूठा आयोजन आगामी 24-25 मई 2013 को प्रदेश के पचमढ़ी क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है जिसमें दो दिवसीय इस आयोजन में अखिल भारतीय ग्वाल समाज युवा गोष्ठी चिंतन शिविर एवं अधिवेशन होगा।
आयोजन में दूर-दूर से ग्वाल बन्धु शामिल होकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगें।

ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के ग्वाल प्रचारक राजू ग्वाल ने बताया कि ग्वाल महासभा झांसी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय ग्वाल समाज युवा गोष्ठी चिंतन शिविर एवं अधिवेशन के इस भव्य आयोजन में समस्त ग्वाल समाज की प्रदेश भर की छावनियां शामिल होंगी। जिसमें प्रमुख उद्देश्य ग्वालसमाज के उत्थान एवं शिक्षा को बढ़ावा देना, ग्वाल समाज को विश्वस्तरी मंच प्रदान करना, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना व संस्था द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करना आदि को लेकर यह अधिवेशन आयोजित होगा।

जिसमें 24 मई शनिवार को स्वागत परिचय, पचमढ़ी के दर्शनीय एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण प्रात: 8 बजे से 4 बजे तक, ग्वाल समाज की प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सायं 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक एवं दूसरे दिन 25 मई 2014 रविवार को कार्यक्रम के मु य अतिथियों द्वारा समाज की वर्तमान स्थिति एवं सुधार पर चर्चा प्रात: 8:30 बजे से 12:30 बजे एवं समाज के बाहर से पधारे हुए प्रमुख वक्ताओं द्वारा समाज को राष्ट्रीय स्तर पर लाने हेतु संगठन निर्माण पर मार्गदर्शन दोप.2:30 से 5:30 बजे तक दिया जावेगा इसके पश्चात सायं 6:बजे से रात्रि 8:00 बजे तक विदाई समारोह आयोजित होगा।

 ग्वाल समाज के इस भव्य आयोजन में सहभागी बनने के लिए ग्वाल महासभा झांसी के अध्यक्ष मोहन लाल मोबा.09415507959, सचिव सुन्दर ग्वाला मोबा.09506216841, संजीव ग्वाला मोबा.09794847822, जितेन्द्र ग्वाला 09794847855 व शिवपुरी में राजू ग्वाल मोबा.9893930924 से संपर्क कर जानकारी एकत्रित की जा सकती है। समस्त ग्वाल बन्धुओं से अधिक से अधिक सं या में कार्यक्रम में भागीदारी की अपील भी समस्त ग्वाल समाज द्वारा की गई है।