कांग्रेसी दे रहे स्ट्रांग रूम सुरक्षा में ड्यूटी

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुने जाने के लिए हुए मतदान के बाद अब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में एक ओर जहां पुलिस बल व फोर्स तैनात है तो वहीं किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए अब सिंधिया के सिपाहसलार भी मैदान में जुट गए है और प्रतिदिन अलग-अलग रूप से कांग्रेस नेता ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा देखरेख में जुटे हुए है।
गत दिवस जहां एनएसयूआई के प्रदेशमहासचिव अमित शिवहरे भी अपनी टीम के साथ एसपीएस में डेरा डाले डालकर ईव्हीएम की सुरक्षा में ड्यूटी तो वहीं अब कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए खासी मेहनत करने वाले कांग्रेस नेता अब्दुल रफीक खान अप्पल, अब्दुल खलील खान, सफदरबेग मिर्जा, जगमोहन सिंह सेंगर, रामकुमार शर्मा, विष्णु गुप्ता, विष्णु अग्रवाल आदि ने मिलकर भी पूरे 12 घंटें की ड्यूटी देकर ईव्हीएम की सुरक्षा में तैनात रहे। इस दौरान समस्त कांग्रेसीजन बारीकी से मशीनों की देखरेख में लगे सुरक्षाकर्मियों व ईव्हीएम मशीनों की ओर अपनी दृष्टि बनाए रखे। यहां ईव्हीएम सुरक्षा को लेकर कांग्रेसी किसी तरह की रिक्स लेना नहीं चाहते यही कारण है कि हर रोज ईव्हीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त कांग्रेसी भी अब प्रतिदिन यहां अलग-अलग समय से सुरक्षा पहरा दे रहे है।