शिवपुरी। जिले के दिनारा क्षेत्र के ग्राम कुडेन मजरा में विगत दिवस एक युवक ने नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया। जिसकी शिकायत नाबालिग के पिता ने थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बादाम सिंह लोधी की 16 वर्षीय पुत्री 27 फरवरी की रात अपने घर पर थी। तभी आरोपी जीतू लोधी पुत्र वीर सिंह लोधी वहां आया और उक्त बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया। रात में जब बालिका घर से गायब हुई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। जिसमें पता चला कि आरोपी जीतू उसका अपहरण कर ले गया। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस को कर दी गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।