शिवपुरी। 5 फरवरी को घर से गायब हुई 22 वर्षीय प्रीति ग्वालियर में अपने प्रेमी के साथ लिविइन इन रिलेशनशिप में रह रही थी कि तभी पड़ौंसियों की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा और पोहरी भेज दिया।
पोहरी थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 फरवरी को ग्राम खिरिया में किशन सिंह राजपूत की 22 वर्षीय पुत्री प्रीति राजपूत (परिवर्तित नाम) घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। जिसकी खोजबीन परिवारजनों ने अपने स्तर पर की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग सका। तब उसके परिवारजन पुलिस थाने पहुंचे।
जहां प्रीति के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और आसपास के सभी थानों को प्रीति के गुम होने की सूचना दे दी। तभी कल ग्वालियर थाने के चंदननगर के कुछ वाशिंदों ने प्रीति और उसके प्रेमी रंजीत सिंह धाकड़ की वहां रहने की सूचना पुलिस को दी।
जिसने बताया कि उक्त दोनों पिछले कुछ दिनों से एक कमरा किराए से लेकर रह रहे हैं और उनकी कार्यप्रणाली संदिग्ध नजर आ रही है। इस सूचना पर ग्वालियर पुलिस ने रंजीत सिंह धाकड़ और प्रीति को पूछताछ के लिए थाने ले आई और प्रीति से जानकारी ली तो उसने पोहरी के खिरिया गांव का होना स्वीकार किया।
जिस पर ग्वालियर पुलिस ने पोहरी पुलिस से संपर्क साधा और युवती के बारे में जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उक्त युवती के गुम होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज है। ग्वालियर पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को पोहरी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी हुई थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती ने अपना मुंह नहीं खोला। इसलिए यह जानकारी नहीं लग सकी है कि आरोपी के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया है या नहीं।