शिवपुरी। कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पीयूष शर्मा की गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से टिकट प्राप्त करने की आशाएं टूट गई हैं। आप ने गुना की महत्वपूर्ण सीट पर पार्टी के ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी और मप्र की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शैलेन्द्र सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है।
श्री कुशवाह ग्वालियर के रहने वाले हैं और आप के संस्थापक सदस्यों में से हैं, लेकिन गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से उनका कोई खास रिश्ता नहीं है। श्री कुशवाह शिवपुरी में 11 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए आए थे। इस अवसर पर उन्होंने गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से टिकट की मांग करने वालों से आवेदन भी स्वीकार किए थे। उन्होंने बताया था कि वह मप्र की स्क्रीनिंग समिति के सदस्य जो प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा करेगी और फिर राजनैतिक मामलों की कमेटी उन अनुशंसाओं पर विचार करेगी।
इसके बाद शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में टिकट की हसरत में शामिल होने का निर्णय लिया। श्री शर्मा पत्रकार भूपेन्द्र विकल के साथ अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से मिले और उन्हें टिकट के लिए आवेदन दिया, परंतु पार्टी ने शैलेन्द्र सिंह कुशवाह की उम्मीदवारी घोषित की।
सूत्र बताते हैं कि इससे शिवपुरी के आप कार्यकर्ताओं में असंतोष है। उनके अनुसार यदि किसी स्थानीय प्रत्याशी को उ मीदवार बनाया जाता या फिर किसी राष्ट्रीय छवि के व्यक्ति को टिकट दिया जाता तो वह अधिक मजबूती से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुकाबला कर पाता।