शिवपुरी। शिवपुरी जिले में विद्युत व्यवस्था का ढांचा ध्वस्त पड़ा हुआ है। जहां प्रतिदिन विभाग की मनमानी के चलते अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है और अब गर्मियों का दौर भी धीरे-धीरे प्रारंभ होने लगा है।
जैसे-जैसे गर्मियां पास आती जा रही हैं वैसे-वैसे बिजली की आंख मिचौली बढ़ती जा रही है और विभाग के आला अधिकारी मेंटीनेंस का बहाना बताकर बिजली कटौती कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मियों में जिलेवासियों का क्या हाल होगा।
जिलेभर में नए खंबे और तार डालने का क्रम शुरू है और विभाग द्वारा प्रतिदिन बिजली कटौती मेंटीनेंस के नाम पर की जा रही है। जबकि मेंटीनेंस का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि वह काम पूर्ण ही नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र की जनता बिजली के लिए परेशान हो रही है और अब गर्मियों का मौसम भी शुरू होने लगा है। बिजली कटौती के कारण लोग गर्मियों में भीषण गर्मी का सामना करने के साथ-साथ जल संकट भी झेलेंगे।