बैराड़। नगर में अस्पताल के पीछे रहने वाले एक युवक ने अपनी बेटी की मौत के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगो को जि मेदार बताते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। पीडि़त का कहना है कि ससुरालीयों ने दहेज के लिए उसकी बेटी की आग में जलाकर हत्या कर दी। इस मामले को लेकर पीडि़त ने पोहरी एसडीओपी सहित टीआई को एक शिकायती आवेदन सौंपा है।
बैराड़ में रहने वाले सुरेश पुत्र बिहारी ओझा ने गत रोज पोहरी एसडीओपी एसएन मुखर्जी सहित टीआई कैलाशबाबू आर्य को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के माध्यम से सुरेश ने आरोप लगाए है कि उसकी बेटी वंदना की शादी उसने पोहरी के ग्राम ग्वालीपुरा के पवन ओझा से की थी। इसके बाद से ही पवन व उसके ससुराल पक्ष के लोग वंदन को दहेज के लिए परेशान करने लगे। इसी के चलते विगत दिनो ससुर कल्ला उर्फ मथुरा, सास रामबाई, पति पवन, ननद रचना, ननदोई सतीश ओझा ने मिलकर उसे आग में जलाकर मार दिया और मामला आत्महत्या का बता दिया। पीडि़त सुरेश ने उक्त सभी लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मंाग की है।