नवविवाहिता पर टूट पड़ा ससुराल, मंदिर से शादी क्यों की

शिवपुरी। करैरा थानांतर्गत ग्राम टोड़ा पिछोर निवासी एक नवविवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने महज इसलिए प्रताडऩाऐं दी हैं क्योंकि उसके पिता ने शादी मंदिर से की और दहेज में बहुत अधिक सामान नहीं दिया। पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिनारा निवासी राजवती प्रजापति उम्र 25 वर्ष का विवाह कुछ वर्ष पूर्व टोड़ा पिछोर निवासी प्रकाश प्रजापति से हुआ था। राजवती के पिता ने शादी मंदिर से की थी और दहेज में भी बहुत कुछ नहीं दिया, इसलिए उसके ससुरालीजन उसे दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त करने लगे। उक्त विवादों के चलते एक बार पूर्व में भी राजवती के ससुरालीजनों ने उसे मायके भगा दिया, परंतु बाद में दोनों परिवारों में समझौता होने के चलते राजवती वापिस ससुराल आ गई लेकिन ससुराल वालों की हरकतों में परिवर्तन नहीं आया, परिणाम स्वरूप उसकी फिर से मारपीट करना शुरू कर दी गई। अंतत: ८ मार्च को की गई मारपीट के उपरांत पीडि़ता ने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई जिस पर आरोपी पति प्रकाश, सास साबो बाई व सेवा प्रजापित के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।