सामंतवाद को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरे पवैया: कहा मेरा सपना पूरा हो गया

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकिट पर कांग्रेस के अजैय माने जाने वाले सिंधिया का विजयरथ रोकने का सपना पूरा हो गया है। एक समाचार पत्र को दिए बयान में पवैया ने कहा है कि सन 1998 के बाद जो कसक दिल में थी वह पार्टी ने पूरी कर दी क्योंकि सिंधिया ग्वालियर चुनाव लडऩे नही आये पार्टी ने मुझे ही इनके खिलाफ लडऩे भेज दिया है।

गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया ने कहा इस क्षेत्र मेें सामंतवाद से हमेशा लोकतंत्र हारा है। यहां लोकतंत्र को मतगणना टेबिल पर सत्ता के बलबूते पर सामंतवाद ने हराया है हम इस बार मुकाबले के लिए नही जीत लडग़ें क्योंकि जनता हमारा साथ देगी, जनता अब सांमतंवाद से छुटकारा पाने की इच्छा है।

पवैया ने कहा कि मेरे मन मेें 1998 के चुनाव में जो कसर है वह पूरी होगी। 1999 में महल से मुकाबला करने को इंतजार कर रहा था कि ये वहां आएं नही पार्टी ने मुझे टिकिट देकर यहां भेज दिया अब मेरा इंतजार का वनवास खत्म हो गया है। अब लड़ाई लोकतंत्र की सामंतवाद के खिलाफ है।