शिवपुरी। लेाकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव पुरोहित ने बताया कि भोपाल में हुई पार्टी की बैठक में प्रदेश महासचिव भाई वीरेन्द्र थे औलावृष्टि और बेमौसम वर्षात से हुई। प्रदेश भर में तबाही से आहत हो कहा है, कि सरकार मेन्यूअल सर्वे का नाटक बन्द कर सैटेलाइट सर्वे के आधार पर प्रभावित किसानों को फोरी तौर पर प्रदेश में मुआवजा दें।
भाई वीरेन्द्र ने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुये कहां है कि अगर राहत और मुआवजा वितरण का कार्य प्रदेश में जल्द ही शुरु नहीं किया गया तो किसान काफी विपदा में पड़ जायेंगें। उन्होंने कहा कि लेाकसभा चुनाव सर पर है और आचार संहिता कभी भी लग सकती है अगर जल्द से जल्द राहत वितरण का कार्य शुरु नहीं हुआ तो बैचारे हमारे किसान राहत के नाम विलखते रह जायेगें और सरकार के सारे सब्ज बाग सोयाबीन की फसल की बर्बादी की तरह जिनका वादा म.प्र. सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व किया था तथा किसानों को मुआवजे के नाम आज तक छद्दमी तक नहीं बटी। उसी तरह मुगालतें में रह जायेगें।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है,कि जिन किसानों की फसले 50 फीसदी से अधिक बर्बाद हुई है उन्हें 10 हजार रुपया प्रति वीघा के हिसाब से तत्काल राहत मुहैया कराई जाये साथ ही फसल के लिये किसानों द्वारा लिये गये रिण को मय ब्याज के माफ किया जाये, एवं अन्य रिण बसूलियाँ 1 वर्ष के लिये स्थिगित की जाये। जहां पर फसल हानि के साथ किसी भी किसान के जीवन की हानि हुई है,उन किसानो के परिवारों 10-10 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाये। उन्होंने लेाकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की भोपाल मे हुई बैठक का हवाला देते हुये कहां कि अगर हमारी यह मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो 7 और 8 मार्च को लेाकतांत्रिक समाजवादी पार्टी अपनी पूर्व मांगों के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।