शिवपुरी। शिवपुरी जिले के विभिन्न ग्रामों में अतिवृष्टि से खरीफ फसलों में सोयाबीन, मूंगफली, उड़द आदि फसलों को नुकसान हुआ। इसके पश्चात अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से रवि फसलों में चना, गेहूं एवं सरसों आदि।
फसलों का नुकसान हुआ है ऐसे में इन सभी प्रभावित किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सांैपकर प्रशासन से किसानों को हर संभव सहयोग व मुआवजे की मांग की है।
अपर कलेक्टर नीतू माथुर को सौंपे ज्ञापन में अतिवृष्टि/ओलावृष्टि के कारण प्रभावित खरीफ/रवि फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग करने वालों में भूपेन्द्र शर्मा विकल, मुकेश जैन, राजेश ठाकुर, श्रवण कुमार, अशोक सक्सैना सचिव, एड.पीयूष शर्मा, उ मेद सिंह, पप्पू बेडिय़ा, अवधेशपुरी गोस्वामी सहित अन्य आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से प्रभावित खरीफ/रवि की फसलों का शीघ्रतिशीघ्र सर्वे कराकर प्रतिपूर्ति, मुआवजा राशि का भुगतान किया जावे, बैंकों से प्राप्त अल्पकालीन ऋण की अदायगी से संभवत: माह मार्च में करना आवश्यक होगी, अत: बकाया ऋण की माफी दी जावे, आगामी खरीफ फसलों की बोनी हेतु खाद्य बीज आदि की व्यवस्था सरकार अपने स्तर से स्वयं करायें। इन सभी मांगों को पूर्ण करने के लिए आप पार्टी ने आज ज्ञापन सांैपकर किसानों को मुआवजे की मांग की।