पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता लल्लन पाण्डे का आकस्मिक निधन

0
शिवपुरी। शहर के युवा पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता विजय शर्मा लल्लन पाण्डे का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। स्व. लल्लन पाण्डे अपने आप में एक युवा नेतृत्व की भूमिका निभाते थे और ना केवल जनहित बल्कि हर वर्ग के लिए वह कागजी लड़ाई लड़ते थे।

गत दिवस अचानक हृदयघात से उनका निधन हो गया। जिससे शहर स्तब्ध है। महज 28 वर्ष में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले विजय शर्मा लल्लन पाण्डे शहर में अलग ही पहचान थी वह जब भी कोई काम अपने हाथ में लेते थे उसे पूर्ण करके ही दम लेते थे ऐसी श िसयत का अपने बीच से जाना ना केवल शहरवासियों को रूला गया वरन पत्रकार जगत को भी एक भारी क्षति हुई है। 

अपनी कलम के साथ शासन-प्रशासन के बीच भी वह समय-समय पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पहुंचे और उन्हें पूर्ण कराकर ही दम लिया। ऐसे में स्व.विजय शर्मा लल्लन पाण्डे के आकस्मिक निधन से शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी एवं नगरवासी दु:खी की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ है और ईश्वर से दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को सुख-शांति की प्रार्थना की है।


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!