शिवपुरी। प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व पशुपालन मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जावेगी, उन्होंने किसानों से कहा कि वे हि मत से काम लेवें सरकार उनके साथ है।
उन्होंने यह बात जिले के कोलारस, बदरवास, पिछोर एवं खनियांधाना विकासखण्डों के ग्राम भड़ौता, देहरदा गणेश, बीजरी, खरेह, माड़ा गणेशखेड़ा, डगपीपरी, बूझाखेड़ा तिराहा, बूधोनराजापुर, खड़ीचरा में फसलों का जायजा लेते हुए कहीं। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, जिला पंचायत सदस्य दिनेश लोधी, श्रीमती नवप्रभा पड़ेरिया, एसडीएम कोलारस बीपी माथुर, एसडीएम पिछोर अश्वनी रावत सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दु:ख की घड़ी में किसानों को भरपूर मदद करने के लिए तैयार है, मु यमंत्री सहित सभी मंत्री व विधायकगण अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के बीच जा रहे है और किसानों को ढाढस बंधा रहे है, उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा किसानों को तत्काल राहत देने हेतु 2 हजार करोड़ रूपयें की व्यवस्था कर ली गई है, इसके साथ ही फसल बीमा योजना के माध्यम से भी किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराई जावेगी, किसानों की कर्ज बसूली स्थगित की गई है, ब्याज की राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाने का निर्णय लिया गया है।
प्रभारी मंत्री ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वेक्षण का कार्य तीन दिवस में पूर्ण किया जावें। इसके लिए राजस्व के साथ-साथ ग्रामीण विकास व कृषि विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम सर्वेक्षण का कार्य करें। जिसमें फसल के साथ-साथ पशुधन व घरों को हुए नुकसान का आंकलन भी किया जावें। क्योंकि सरकार द्वारा सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपन-अपने अनुभाग में सर्वेक्षण के कार्य की स्वयं मोनीटरिंग करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करें।