जैनप्रतिमा की चोरी: आक्रोशित जैन समाज

कोलारस। नगर के पास सेसई सड़क स्थित अतिशय क्षेत्र श्री शांतीनाथ दिगम्वर जैन मंदिर पर 14 मार्च को हुई चोरी की घटना से समस्त जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसके साथ ही आस्था के केन्द्र पर हुई इस तरह की घटना की स्थानीय लोगों ने भी कड़ी निन्दा की है।

जैन बाल समिति, पुलक जन चेतना मंच व जैन मिलन के सभी सदस्यों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इस मामले के आरोपी चोरो को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है।

शांती नाथ भगवान की प्रतिमा को लेकर लोगों की धार्मिक आस्था है। घटना के बाद से केवल आदर्श आचार संहिता के चलते समाज ने किसी तरह का प्रदर्शन नहीं किया गया है लेकिन समाज में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है साथ ही समाज ने चोरों को सुराग देने वाले को 11 हजार रूपए के ईनाम देने की घोषणा भी की है। हालांकि पुलिस ने भी 5 हजार का ईनाम चोरो का सुराग देने वाले को देने की घोषणा की है। पुलिस प्रशासन को चाहिऐ कि शीघ्र कार्यवाही कर चोरों की पतारसी कर उनसे भगवान की प्रतिमा जो चोरी कर ली गई है उसे जप्ती कर पुन: मंदिर में स्थापित कराने के लिऐ जैन समाज को सौंपी जाऐ।