शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र में आने वाले करौंदी और रेलवे स्टेशन पर चल रहे जुए के फड़ों पर पुलिस की दबिश के बाद वहां से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 2480 रूपये की राशि भी बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर जुए के फड़ संचालित होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने पहले रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे दबिश दी तो वहां से जितेन्द्र पुत्र सुरेशचंद निवासी गांधी कॉलोनी, दीपक पुत्र पीएस श्रीवास्तव निवासी दारूगर मोहल्ला, राजेन्द्र पुत्र टुण्डा जाटव निवासी सरकारी गोदाम के पास मनियर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 1700 रूपये की राशि बरामद कर ली। जबकि दूसरे फड़ पर पुलिस ने शाम 4 बजे सूचना आने पर कार्रवाई की है। जहां से पप्पू पुत्र हरचरण कुशवाह, सुरेश पुत्र रंगलाल कुशवाह, रामजीलाल पुत्र मायालाल कुशवाह, हरिसिंह पुत्र मोतीलाल कुशवाह निवासीगढ़ करौंदी को गिरफ्तार कर उनके पास से 780 रूपये की राशि बरामद कर ली है।