शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार कर दिया, लेकिन पीडि़त महिला ने बदनामी के डर से उक्त घटना के बारे में किसी को नहीं बताया और मन ही मन उस भयानक मंजर को याद कर सिहरती रही, लेकिन अंतत: पीडि़ता ने बलात्कारी को सबक सिखाने का हौसला दिखाया
और वह लोक-लाज की परवाह किए बिना इंसाफ के लिए कानून की चौखट पर पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर से आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 376 का प्रकरण कायम कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 17 जनवरी को रानी (परिवर्तित नाम) पत्नी रमेश प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी नयाखेड़ा, भौंती आई हुई थी और शाम के समय खरीददारी कर पैदल अपने गांव नयाखेड़ा लौट रही थी। उसी समय आरोपी सबीर पुत्र लल्ला खां ने उसे रास्ते से उठा लिया और अपने खेत पर ले जाकर उसकी अस्मत को लूट लिया और बाद में भाग गया। बलात्कार की पीडि़त रानी ने इस हादसे को अपने मन में छिपा लिया लेकिन जब भी उसे हादसे के बारे में याद आती तो वह मन ही मन व्यथित हो जाती थी। इस हादसे को वह ज्यादा समय तक अपने मन में छिपाकर नहीं रख सकी और आरोपी को उसके किए अपराध का दण्ड दिलाने के लिए वह लोकलाज की परवाह किए बिना पुलिस के दरबाजे पर पहुंच गई और अपने परिजनों को भी इस घटना के बारे में विस्तार से बता दिया।