झांसी पुलिस ने पकड़े शिवपुरी के चोर

शिवपरी। चोर गिरोहों के लिए स्वर्ग बन गए शिवपुरी से एक बार फिर चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे रवाना हो गए परंतु झांसी पुलिस इतनी लापरवाह नहीं थी। उसने उन्हें धर दबोचा और शिवपुरी पुलिस के हवाले कर दिया।

जिले के करैरा सव डिवीजन के सीहोर थाना क्षैत्र के ग्राम चितारी मे 6 जनवरी को हुई तीन लाख की चोरी का पर्दाफाश झांसी पुलिस ने किया है।

शिवपुरी पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों हनीफ पुत्र कमलू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम चितारी थाना सीहोर एंव मुबारिक उर्फ फतेह खां पुत्र हसन खां उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुलपाड़ थाना गेलगढा ग्वालियर हाल ग्राम चितारी थाना सीहोर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की बारदात को करना स्वीकार किया तथा बताया कि उक्त बारदात में उनके साथ सलीम खान, लतीफ खानं एंव रहीस खान निवासीगण झांसी भी शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 82 हजार नगद व सोने के जेवर जप्त किए है ।

मिली जानकारी के अनुसार लखन पुत्र तुलाराम जाटव निवासी ग्राम चितारी थाना सीहोर के घर से  अज्ञात चोरो ने सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी 2 लाख 50 हजार रूपये की चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट थाना सीहोर पर कराई थी।

शिवपुरी पुलिस तो चोरों का पता लगा नहीं पाई लेकिन झांसी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और शिवपुरी पुलिस को सूचना दी। तो गिरफ्तार आरोपी सलीम पुत्र चुन्नी खां उम्र 28 साल निवासी फौजी तिराहा बबलू गैस ऐजेंसी के पास आवास विकास कॉलोनी झांसी एवं लतीफ पुत्र बसारत खां उम्र 21 साल निवासी बरूआसागर झांसी से सीहोर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया।