रायचंदखेड़ी के हनुमान मंदिर में विशाल भण्डारा रविवार को

0
शिवपुरी। शहर से लगभग 7 किमी दूर स्थित ग्राम रायचंदखेड़ी में ग्रामीणजन व धर्मप्रेमीजनो के सहयोग से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री हनुमान मंदिर, शिव-पार्वती मंदिर परिसर में किया गया। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुजनों को भगवान की विभिनन लीलाओं का वर्णन व्यासपीठ से बाल व्यास दीपक कृष्ण (पिपरसमां वाले श्रीवृन्दावन धाम) के मुखारबिन्द से बड़ी ही ओजस्वी वाणी में कथा का पुण्य लाभ अर्जित कराया गया।
प्रतिदिन कथा में भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन सचित्र प्रदर्शित जैसा अवसर भी ग्रामवासियों को मिला जहां भगवान के आकर्षक स्वरूप झांकियां लगाई गई। माखनचोर, श्रीकृष्ण जन्म, सुदामा चरित्र, राजा बलि, बामन अवतार, महारासलीला, श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह आदि की कथाओं का वृतान्त बड़े ही सुन्दर ढंग से बाल व्यासपीठ ने सुनाया। कथा समापन पर आज भण्डारा प्रसाद वितरण होगा जहां दूर-दराज से आने वाले हजारों ग्रामीणजन प्रसाद ग्रहण करेंगें। कथा में आयोजक बाबूलाल रावत पटेल व अखैराज  सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी रायचंदखेड़ी शामिल है जबकि राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ठेकेदार हरज्ञान प्रजापति एवं बृजेश गुप्ता, मांगीलाल रावत, मानसिंह, कल्लू रावत बेंटा वाले, गजराज सिंह, साहब सिंह आदि ग्रामवासियों ने इस पुण्य आयोजन में भाग लेकर सेवा भाव के साथ धर्मप्रेमीजनों को कथा का पुण्य लाभ अर्जित कराया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!