शिवपुरी- शहर के प्राचीन मंदिर श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ लेने गई एक ही परिवार की दो महिलाओं के गले से सोने की चैन उस समय गायब हो गई जब वह भक्ति में डूबकर भजन-कीर्तन में मशगूल थी कि तभी किसी अज्ञात महिला अथवा पुरूष ने इन दोनों महिलाओं के गले से 15-15 ग्राम की चैन काट ली और जब महिलाओं को होश आया तब गले में हाथ डालने पर उन्हें अपने साथ हुई इस अनहोनी के बारे में जानकारी लगी। सोने की चैन चोरी हो जाने पर पीडि़त महिलाओं ने पुलिस थाना देहात में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के महल के पीछे कृष्णपुरम कॉलोनी में निवास करने वाले संभ्रांत परिवार की दो महिलाऐं श्रीमती सुमन पत्नि अशोक गुप्ता एंव श्रीमती रेखा पत्नि बृजेश गुप्ता बीते रोज 8 फरवरी को श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर दर्शन करने गई हुई थी इसी दौरान जब वह दर्शन कर घर वापिस आ रही थी कि तभी मंदिर स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन देख वह कथा श्रवण करने पाण्डाल में बैठ गई। इसी बीच जब भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन हो रहा था कि तभी भक्ति में डूबी सुमन व रेखा के गले में मौजूद 15-15 ग्राम वजनी सोने की चैन अचानक गायब हो गई। जब संगीत का स्वर कुछ धीमा पड़ा और महिलाओं ने अपने गले में हाथ डाला तो सोने की चैन गायब देख उनके होश उड़ गए। इस तरह भरे परिसर में मंदिर स्थल से अचानक महिलाओं के गले से सोने की चैन गायब होने से वहां अफरा-तफरी मच गई और जब काफी प्रयास के बाद सोने की चैन नहीं मिली तो अंतत: महिलाओं ने पुलिस थाना देहात में शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Social Plugin