शिवपुरी। नगरपालिका परिषद ने भगतसिंह चौराहे कानामकरण कर वायपास चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड तक के अन्नयन का प्रस्ताव पिछले दिनों पारित कर दिया। सर्किट हाउस रोड पर भगत सिंह चौक का नामकरण करने पर मध्यक्षेत्रीय ब्राह्मण सभा ने नपा का आभार जताया है।
इस संबंध में मध्यक्षेत्रीय ब्राह्मण सभा द्वारा पिछले दिनों नगरपालिका अध्यक्ष तथ्याा क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को ज्ञापन सौंपा गया था।
मध्यक्षेत्रीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रामकुमार भार्गव ने बताया कि नगरपालिका द्वारा भगतसिंह चौक का नामकरण करने के साथ ग्वालियर वायापास चौराह , सर्किट हाउस से रेलवे स्टेशन रोड तक के उन्नयन का प्रस्ताव पारित किया है।
साथ ही ब्राह्मण सभा ने मांग की कि वायपास चौराहे के उन्नयन का कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाए ताकि सर्किट हाउस से रेलवे स्टेशन माग्र के चौड़ीकरण, डामरीकरण व चौराहे परशहीद भगतसिंह की प्रतिमा स्थापित की जा सके। मांग करने वालों में सभा के सचिव राजीवकृष्ण शर्मा, अनिल भार्गव, बाबूलाल शर्मा, उमेश भारद्वाज, नरहरि पारिक, भरत भार्गव, ललित शर्मा, लोकेन्द्र वशिष्ठ, अनिवेश पुरोति, महंत कल्याणचंद व्यास, अमित भार्गव व पंकज भार्गव सहित समाज के लोग शामिल हैं।
Social Plugin