भारत के युवाओं के लिए लागू हुई युवा नीति

शिवपुरी। गत दिवस नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा कोर्प स्वयं सेवक के पुनर्बाेधात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम  18 से 22 फरवरी तक आयोजित किया गया। बताना होगा कि 21 फरवरी राष्ट्रीय युवा नीति 2014 लागू हुई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के एमबीए पब्लिक सर्विस मैनेजमेंट एण्ड ई गवर्नेंस के छात्र अभिनव सक्सैना ने यूथ एलाइंस ऑफ इण्डिया के नौ दिवसीय कै प एवं भारत के सभी प्रदेशों की जागृति यात्रा के अनुभवों को उपस्थित युवाओं को बताते हुए कहा कि जागृति यात्रा के अध्यक्ष शशिमणि ने भारत निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण माना है युवा नीति पर बोलते हुए उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि निर्माण के लिए नीति के साथ भरोसा भी आवश्यक है, भरोसा ना केवल ईश्वर पर बल्कि नीति बनाने वाली सरकार पर और खुद पर भी होना आवश्यक है तभी हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते है। अभिनव सक्सैना के उद्बोधन की अतिथियों एवं युवाओं द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर डॉ.रघुवीर सिंह गौर आध्यात्मिक गुरू, पोहरी क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती, आईटीबीपी कमाण्डेट सुरेन्द्र खत्री, एनएसएस के अधिकारी प्रो.खण्डेलवाल, जेलर व्ही.एस.मौर्य, एसडीओ इंजी.अवधेश सक्सैना, समन्वयक विनोद चतुर्वेदी एवं मंच संचालक आदित्य शिवपुरी एवं सैकड़ों युवा उपस्थित थे।