ऊं नम: शिवाय मिशन कराएगा शिव महापुराण का आयोजन

शिवपुरी। ऊं नम: शिवाय मिशन द्वारा कल 22 फरवरी से शिव महापुराण का आयोजन शिवलोक में प्रारंभ किया जाएगा। मिशन द्वारा यह आयोजन तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है। जिसे वृंदावन से पधारे वृजभूषण जी महाराज संपन्न कराएंगे।

मिशन के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि ठकुरपुरा शिवलोक पर ऊँ नम. शिवाय मिशन द्वारा बारह ज्योर्तिलिंग मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। साथ ही मंत्र लेखन का कार्य भी नियमित रूप से संचालित है। मंदिर निर्माण स्थल पर तृतीय बार शिव महापुराण का आयोजन मिशन के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें पारिक्षित श्रीमती लक्ष्मी आनंदस्वरूप गोयल राजगढ़ वाले होंगे। कथा का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

जिसमें पं. दीनबंधू शर्मा द्वारा शिवतत्व पर तात्विक वर्णन किया जाएगा। मिशन के अरूण अग्रवाल, रामनारायण लहरी, रघुनंदन सिंह तोमर, मोहरपाल सिंह चौहान, श्याम सिंह यादव, आशा कुलश्रेष्ठ, राजकुमार पाल, जीएस सक्सेना, विनय कुमार बैरागी, अतुल शर्मा, प्रकाश ठेईया, रामेश्वर दयाल शर्मा, रामेश्वर राठौर, ओमप्रकाश राठौर, दिव्यांश राठौर, डॉ. आरपी सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, सीताराम भार्गव, महेश उपाध्याय सहित अनेकों सदस्यों ने शिव महापुराण कथा का अमृत लाभ लेने की अपील शहरवासियों से की है।