रंजिशन नहीं पिलाई पोलियो की दवा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर हमला

शिवपुरी। पोलियो के खिलाफ अभियान में शिवपुरी प्रशासन का मैदानी अमला कितना गंभीर है इसका प्रमाण आज उस समय मिला जब एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने पुरानी रंजिश के चलते एक बालक को पोलियो की दवा नहीं पिलाई। बदले में बालक के परिवारजनों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीलाल जाटव पुत्र तेजराम जाटव निवासी ऊमरी कल गांव में बच्चों को पोलियो की दवा पिला रहा था। देवीलाल और करन सिंह परिहार के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही थी। जिसको लेकर देवीलाल ने करन सिंह के बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाई जिस पर वह नाराज हो गया और उसने अपने साथी हरिशंकर कुशवाह, कमलेश धाकड़, रघुवीर धाकड़, बुंदेल सिंह परिहार, सुलतान परिहार, भूरा परिहार, जगदीश धाकड़, राजाराम धाकड़, हरवीर सिंह धाकड़, लल्ला धाकड़ के साथ मिलकर देवीलाल पर उसके परिवार जन धंतुरी बाई, मांगीलाल, खैमचंद, सुगरा बाई, नंदराम पर लाठी, लुंहागी और फरसों से जान लेवा हमला बोल दिया जिसमें मांगी लाल सहित उसके परिवार वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भूरा अतर सिंह, विनोद और रामवीर घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जब तक बांकी आरोपी फरार हो गये और घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। बाद में देवीलाल जाटव की फरियाद पर आरोपी हरीशंकर कुशवाह, कमलेश धाकड़, रघुवीर धाकड़, वुन्देल परिहार, सुल्तान, भूरा, जगदीश धाकड़, हरवीर और कल्ला धाकड़ के खिलाफ धारा 323, 294, 506 बी 147,148,149 भादवि सहित 3,1,10 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के कदम सिंह परिहार की फरियाद पर से आरोपी गब्बू जाटव, नंदा जाटव, खौमा जाटव, रघुवीर, बालकिशन, तुलसी, बहादुर, देवीलाल, तोरन जाटव, सहित किशन जाटव के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 बी 147,148,149 के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।