भुजरिया तालाब पर मकान बनाने वालो को नोटिस

0
शिवपुरी। जल संरचनाओं को आसपास अतिक्रमण बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अब कार्रवाई की पहल शुरू की है।

इसी क्रम में शिवपुरी एसडीएम डीके जैन ने सिद्धेश्वर मंदिर के सामने स्थित प्राचीन भुजरिया तालाब में अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले 80 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। एसडीएम ने शिवपुरी तहसील के टुकड़ा नंबर-2 में सर्वे नंबर 88 व 89 मिन में आने वाले इस भूभाग के क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 242 के तहत यह नोटिस जारी किए हैं।

जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें अरविंद श्रीवास्तव, पहलवान सिंह लोधी, रामकली गुर्जर, यतीश जैन, भगवत स्वरूप सूद, बसंत मनोलकर, दाना बाई गुप्ता, बासुदेव शर्मा, प्रेमवती जैन, महेंद्र कुमार जैन, भगवत सिंह, धनकुंवर गौड़, प्रताप माधव राव, अविनाश जावेडकर, प्रकाश देवले, प्रभाकर माल चंद्र, नारायण सोनी, सरस्वती बाई, पुनिया बाई, लीलावती, बंशीलाल, तेजमल सांखला, प्रभात श्रीवास्तव, लक्ष्मीदेवी माथुर, प्रभात शोभा श्रीवास्तव, प्रहलाद खंडेलवाल, माधुरी कुलकर्णी, शोभा चितले, काशीराम, एमएच सिंह, सरस्वती देवी श्रीवास्तव, प्रियाशरण श्रीवास्तव, बाबूलाल शर्मा, राममूर्ति, आनंद अग्रवाल, सरला बाई मित्तल, शीला शर्मा, शिवका गुप्ता, विजय कुमार गोयल, अभिलाषा जैन, प्रेमचंद जैन, राजेंद्र जैन, शोभावती, प्रतीक खटीक, जगदीश श्रीवास्तव, संतोष सोनी, जमुनादेवी, रघुवीर सिंह, दीपक जैन, जवाही लाल श्रीवास्तव, दामोदर प्रसाद, देवीचरण, बिंदिया गोस्वामी, दीपेश जैन, शिवकांता श्रीवास्तव, लालजीराम, मालती बाई, रमेश चंद्र गुप्ता, प्रमिता लोधी, गजराज सिंह, जानकी प्रसाद, कैलाश गोयल, रामस्वरूप शिवहरे, आशाराम, गीता देवी, सीताराम लोधी, रमेश चंद्र शर्मा, बनवारी श्रीवास्तव, जगन प्रसाद शर्मा, छतर सिंह, शोभा भार्गव, अब्दुल मजीद, राधेश्याम अग्रवाल, जसराज चौरसिया के नाम शामिल हैं। 

तालाब का अस्तित्व ही खतरे में है

जिस तालाब को बचाने के लिए एसडीएम ने नोटिस जारी किए हैं उसके आसपास बड़े पैमाने पर लोगों ने मकान बना लिए है। एक होटल ने तो तालाब की पाट पर ही निर्माण कर लिया है। तालाब के एक बड़े हिस्से में मकान बन चुके हैं। राजस्व दस्तावेज के अनुसार पहले इस तालाब में मछली पालन व सिंघाड़े की खेती होती थी बाद में यहां पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए गए।




Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!