कोलारस में झिरियन सरकार पर रामकथा 21 से

शिवपुरी। कोलारस नगर के प्राचीन सिद्धाश्रम झिरियन सरकार पर संगीतमयी श्रीरामकथा का आयोजन 21 फरवरी से हो रहा है। झिरियन सरकार महंत शंकरदास महाराज के सानिध्य में 21 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में कथावाचन के लिए जानकी घाट अयोध्याधाम की साध्वी  ज्योति मानष मंजरी को आमंत्रित किया गया है जो श्रीरामकथा का वाचन कर धर्मपे्रमी श्रद्धालुओं को मुग्ध करेंगी।

झिरियन सरकार महंत शंकरदास महाराज, नपं कोलारस के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, भानु पारिक, डॉ. प्रमोद बिंदल, अशोक शर्मा, मंटू गौड, इंद्रजीत लोधी, बल्लभ सेठ, देवेन्द्र गर्ग, रामबाबू शिवहरे, जयपाल जाट, केदारी बिंदल, हरीश भार्गव, नाथू सिंह भदौरिया, रमेश कुशवाह, पप्पू खटीक, दीपक वत्स, मोहन अग्रवाल, जगदीश जादौन, दीपू प्रयागनारायण चौबे, आकाश खेमरिया, पवन पाराशर, यशपाल रावत ने बताया कि झिरियन सरकार पर दिनांक 21 फरवरी को कलश यात्रा, 22 फरवरी सीताष्टमी से श्रीरामकथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक होगा। 3 मार्च को पूर्ण आहुति और प्रसादी वितरण होगा। समस्त धर्म प्रेमियों से पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया गया है।