पन्द्रह साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार

0
शिवपुरी- बीते 15 वर्ष पुराने मामले में फरार चल रहे हत्या के एक आरोपी को दिनारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफ लता प्राप्त हुई है। घटना जुलाई 1999 की है जिसमे में तीन लोगो ने मिल कर ग्राम थनरा के पास हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी पर 500 सौ रूपय का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामला विवेचना में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माह जुलाई वर्ष 1999 में राजकुमार उर्फ  राजा रिछारिया पुत्र मुरलीधर निवासी दतिया गेट झांसी की आरोपीगण नीरज पुत्र रमेश चौधरी, आकाश पुत्र कृपाशंकर शर्मा व राजीव उर्फ  बल्लू उर्फ  बबलू पुत्र बाबूलाल सोनी सभी निवासी समथर जिला झांसी उ.प्र. द्वारा ग्राम थनरा के पास लाकर उसकी हत्या कर दी थी। जिस पर से अपराध क्रमांक 26/99 धारा 302 के तहत दिनारा थाने में अपराध दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद दिनारा पुलिस ने नीरज व आकाश को वर्ष 1999 में ही गिरफ्तार कर लिया था। उक्त मामले में दोनो आरोपीयों को माननीय न्यायलय से अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन राजीव उर्फ  बल्लू उर्फ बबलू पुत्र बाबूलाल सोनी उम्र 36 साल तभी से फ रार चल रहा था जिसे दिनारा थाना ने गिरफ तार कर लिया। उक्त आरोपी पर शिवपुरी पुलिस द्वारा 500 रूपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहंा उसने मीडिया को बताया कि हत्या के प्रकरण मे वह शामिल नहीं था उसे जबरन फं साया गया है इतने दिनो तक फ रार रहने के सवाल पर उसका कहना था कि केस लडने के लिए उसके पास आर्थिक तंगी थी इसलिए वह दुकता फि र रहा था।

मोम्बत्ती जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
शिवपुरी। सहायता केन्द्र तिराहा करैरा पर आज शनिवार को देर शाम मोम्बत्ती जलाकर मुम्बई में 26 नबम्बर 2008 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के सजग प्रहरी बीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा एसडीओपी पीएस सौलंकी रहे। इस आयोजन में काफी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं सहित गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार देर शाम कार्यक्रम आयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ दर्जनो छात्र छात्राएं एंव युवा सहायता केन्द्र तिराहा पर पहुॅचे और एसडीओपी कार्यालय के समक्ष 26/11 में मुम्बई में हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानो को याद किया और मोम्बत्ती जलाकर एंव मौन धारण कर अमर शहीदो को अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरूआत करैरा एसडीओपी पीएस सौलंकी ने मोम्बत्ती जलाकर की इसके उपरांत यहां उपस्थित हर छात्र छात्राओं एंव नागरिको ने मोम्बत्तियां जलाई और रंद्धाजलि दी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह पिछले चार वर्षो से लगातार यह आयोजन करते आ रहे है इस बार का आयोजन निर्वाचन के कारण कुछ बिलंब से किया गया है। उनका कहना था कि शहीद जवानो को श्रद्धांजलि देने के लिये और देश में अमन चैन की कायमी रहे इस लिये ऐसे आयोजन किये जाने चाहिए। कार्यक्रम आयोजन में गौरव श्रीवास, मनोज विश्वकर्मा, आरिफ  कुरेशी, तलाश,प्रवीण दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!