लियो क्लब का नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर 15 फरवरी को

शिवपुरी-युवा टीम के साथ समाजसेवी कार्यों में अग्रणीय लियो क्लब शिवपुरी द्वारा इस बार गरीब-निर्धन, असहाय व ऐसे नेत्र रोगी जो अपने नेत्र रोग की पीड़ा से ग्रसित है ऐसे सभी नेत्र रोगियों की सुध लेते हुए आगामी 15 फरवरी को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में भाग लेने वाले मरीजों के पंजीयन का कार्य जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 8 एवं 09 में जारी है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.एच.पी.जैन एवं डॉ.एस.के.पुराणिक नेत्र रोगियों का परीक्षण कर नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के लिए मरीज चिह्नित करेंगें। उक्त जानकारी लियो क्लब के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, सचिव करूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकेश अग्रवाल व उमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी। 

इस नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर के संयोजक डॉ.अखिल बंसल एवं लव अग्रवाल होंगें। जिसमें नेत्र रोग से संबंधित मरीजों को इस शिविर में विभिन्न उपयोगी सामग्री भी लियो क्लब द्वारा नि:शुल्क भेंट की जाएगी जिसमें नेत्र लैंस प्रत्यारोपित मरीजों को आंख का काला चश्मा, हरी पट्टी, दवाईयां शामिल है। 

जिला चिकित्सालय के ही प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.एच.पी.जैन एवं डॉ.एस.के. पुराणिक द्वारा शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों को लैंस प्रत्यारोपित किए जाऐंगें। ऐसे में सभी नेत्र रोगी और मोतियाबिन्द से ग्रसित मरीज इस नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का लाभ लेकर स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है। लियो क्लब शिवपुरी ने जिले भर के समस्त नेत्र रोगियों से इस शिविर का लाभ लेेने की अपील की है।