पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

शिवपुरी- जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक वाहन से पुलिस ने अवैध शराब जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस घटना के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर जांच अभियान चलाया और एक इंडिगो गाड़ी पकड़ में आई जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखी 10 पेटी प्लेन शराब पाई गई।

जब उसमें सवार लोगों से पूछताछ की तो वह सकपका गए और सही जबाब नहीं दे सके। जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पूरे मामले की जांचोपरांत अवैध शराब के मामले को देखते हुए आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

जानकारी के अनुसार जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक इंडिगो गाड़ी में झांसी से अवैध रूप से  शराब की खेप दिनारा क्षेत्र में लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर दिनारा पुलिस सतर्क हुई और मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच अभियान चलाया। जिस पर ब हारी गांव के पास एक इंडिगो क्रमांक यूपी 93 एपी 2516 को प्रमोद पुत्र रमेशचन्द्र राय उम्र 42 निवासी पंचायत भवन के पास लहर गिर्द झांसी उ.प्र. निकली जिसमें अवैध रूप से 10 पेटी प्लेन मदिरा कीमत 20 हजार रूपए पुलिस ने पकड़ी। इस संबंध दस्तावेज मांगे गए तो वह जबाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 3/14 धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!