दबंगों के कब्जे पर खाकी की पहरेदार

शिवपुरी-कलेक्टर कोठी के समीप अपने स्वामित्व की भूमि पर न्याय की लड़ाई लड़ रहे कुशवाह परिवार पर आज दबंगों का कहर टूट पड़ा।
बताया गया है कि इस कुशवाह की भूमि पर दबंगों ने अपनी हठधर्मिता के चलते यहां खाकी की पहरेदारी में ना केवल बाउण्ड्रीबाल  खड़ी कर दी बल्कि अब तो मामला इतना बिगड़ा की, सीधा मामला कोतवाली पहुंचता और इससे पहले ही यहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और आगे जाकर बैठक कर मामले को सुलझाने की बात कहकर वहां से चल दिए। लेकिन इस बीच इस कुशवाह परिवार की भूमि पर खड़ी फसल को जरूर इन दबंगों ने तहस-नहस कर दिया। 

भूमि स्वामी गोपाीराम कुशवाह पुत्र स्व.कमर लाल कुशवाह निवासी लाल कोठी के सामने शिवपुरी ने बताया कि उसके स्वामित्व की भूमि सर्वे नंबर 59/01 जो गोपीराम कुशवाह एवं 59/2 जो भोगीराम के आधिपत्य की है एवं 59/3 जो गुमान सिंह पुत्र धनीराम कुशवाह के नाम है जिसमें गुमान सिंह ने अपनी भूमि सर्वे नं.59/3 को किसी अन्य को बेच दी है जिस पर कुछ दबंग जिसमें पीडब्ल्यूडी में कार्यरत एक कर्मचारी सहित कुछ लोग अब मेरे कब्जे की भूमि जिस पर मेरा 40 वर्षों से कब्जा होकर वर्तमान में खेती करता चला आ रहा हूं उस पर अवैैध रूप से बाउण्ड्री बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर दबंगों द्वारा मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। 

पीडि़त गोपीराम कुशवाह ने बताया कि गुमान सिंह ने तहसील से जो बंटवारा करवाया है उसमें हमारी कोई सहमति नहीं है हमारे से धोखाधड़ी करके व दबाब बनाकर हस्ताक्षर करवाये गये है जो कि गलत है जबकि प्रार्थी गोपीराम ने बंटवारा होने तक सीमांकन ना होने के लिये अपना आपत्ति आवेदन पत्र भी तहसीलदार शिवपुरी को जावक नं.813 दिनांक 13 जून 2013 को दिया गया था लेकिन अभी निराकरण नहीं हुआ है तो यह फिर सीमांकन किस आधार पर करवा रहे है आपत्ति आवेदन भी लगाया गया है बाबजूद इसके दबंग भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। इस संबंध में पीडि़त ने पुलिस में शिकायत कर कार्यवाही और न्याय की गुहार लगाई है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!