शिवपुरी। शिवपुरी जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों की तुलना में 30-32 फीसदी तक कम है। यह बहुत ही चिंता का विषय है, अगर 2 जनवरी 2014 तक महिला मतदाताओं का प्रतिशत नहीं बढ़े तो संबंधित एसडीएम बूथ लेवल अधिकारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।
यह निर्देश कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वीप प्लान की बैठक में राज्य स्तरीय नोडल ऑफिसर संजय सिंह बघेल ने दिए। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र रवि शर्मा, एसडीएम कोलारस बी.पी.माथुर, एसडीएम पिछोर अश्विनी रावत, एसडीएम पोहरी बघेल, एसडीएम करैरा ए.के.चांदिल सहित अन्य अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।
बैठक में राज्य स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी श्री बघेल ने कहा कि बीएलओ की लापरवाही के कारण महिला मतदाताओं की संख्या कम रह गई है। समस्त ग्रामों में बीएलओ द्वारा मतदाता सहायता केन्द्र बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जावें तथा जगह-जगह बीएलओं अपने नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची चिपकवायें।
उन्होनें कहा कि बीएलओ सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता की सहायता से घर-घर जाकर महिला मतदाताओं का नाम जोडऩा सुनिश्चित करें तथा बीएलओ द्वारा ऐसी एक रिपोर्ट जिसपर बीएलओ., सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी तथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के हस्ताक्षर सहित एसडीएम को 2 जनवरी 2014 तक सौपे, ऐसा न करने पर संबंधितों के विरूद्ध एसडीएम द्वारा कार्यवाई की जावें।
Social Plugin