कायस्थ समाज ने की कलम दवात की पूजा

शिवपुरी-गत दिवस अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला शाखा शिवपुरी द्वारा सामूहिक रूप से अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पहुंचकर यहां वर्षों पुरानी कलम दवात की पूजा अर्चना की गई।
सन् 1922 में बनी यह कलाम दवात कायस्थ महासभा के ही  रामप्रसाद माथुर ने उपलब्ध कराई जिसका सामूहिक पूजन किया गया। पूजन कार्यक्रम में एसडीओ इंजी. अवधेश सक्सैना ने पूजन के दौरान भगवान चित्रगुप्त जी के जीवन की व्याख्या की और उनके द्वारा किए गए कार्यों का उपस्थितजनों के समक्ष बताया गया तत्पश्चात एक-एक कर कायस्थ महासभा के सभी लोगों ने कलम दवात की सामूहिक पूजा अर्चना की। 

कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित सामूहिक कलम दवात पूजन कार्यक्रम में महासभा के जे.एम.जोहरी,गणपति श्रीवास्तव, अशोक सक्सैना, सुनील वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, डॉ.पी.के.खरे, राजीव श्रीवास्तव, अनिल निगम, रवि कुलश्रेष्ठ, नवीन खरे, अरूण श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, जसपत श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, नंदकिशोर माथुर आदि मौजूद रहे।