जीवन बचाने के समान होता है रक्तदान : डॉ.गोविन्द सिंह

शिवपुरी- जीवन में हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि इससे ना केवल वह स्वयं बल्कि अन्य लोगों के प्राणों को बचाने में अपनी महती भूमिका निभाएगा, रक्तदान करने में सबसे अग्रणीय समाजसेवी संस्थाऐं रहती है जो आए दिन किसी ना किसी प्रकार से रक्तदान शिविर आयोजित कर जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी को पूरा करती है इसलिए रक्तदान करना जीवन बचाने के समान होता है।
यह बात कही डॉॅ.गोविन्द सिंह ने जो स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के सेवा सप्ताह में रक्तदान शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष इंजी.पवन जैन/सचिव नरेन्द्र जैन भोला, लायनेस अध्यक्षा श्रीमती संगीता जैन/सचिव सुरेखा माहेश्वरी भी मंचासीन थे। शिविर के संयोजक ला.निर्जय जैन रहे जिनके निर्देशन में रक्तदान शिविर में क्लब के सभी पदाधिकारि व सदस्यों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया। 

शिविर में लायन साथियों ने अन्य लेागों से भी रक्तदान करने की अपील की ताकि हर कोई रक्तदान कर अन्य लेागों की जान बचाने में अपना दायित्व निर्वाह कर सके। सेवा सप्ताह के रक्तदान शिविर में संयोजकगण निर्जय/अनीता जैन, राकेश/रूचि जैन, अखिल/प्रीति अग्रवाल, राकेश/मनोरमा शर्मा, रीतेश/रूचि सांखला, जयदीप/सुरेखा माहेश्वरी, विवेक/बबीता अग्रवाल शामिल रहे। सेवा सप्ताह के अगले चरण में आज 5 अक्टूबर को कल्याणी धर्मशाला में कुपोषित बच्चों को फल एवं दूध दलिया वितरण कर सेवा की जाएगी। जिसमें सभी क्लब पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहेंगें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!