शिवपुरी/कोलारस। अपनो से आहत बसपा नेता अशोक शर्मा ने पार्टी के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को लेकर नाराजगी प्रकट की और बसपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विरोधस्वरूप अशोक शर्मा की आगे की रणनीति क्या होगी यह तो आने वाले समय में पता चल जाएगा लेकिन अपनी ही पार्टी में बेगाने हुए अशोक शर्मा बसपा के इस कुचक्र में फंसकर स्वयं को आहत महसूस कर रहे है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी घोषित किये गये अशोक शर्मा गुरूजी ने अंतत: बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा पार्टी द्वारा प्रत्याशी बदले जाने के निर्णय के खिलाफ जाकर दिया है। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी ने पहले अशोक शर्मा गुरूजी को कोलारस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका टिकिट काटकर चंद्रभान सिंह यादव को दे दिया था। बीते लंबे समय से श्री शर्मा टिकिट पुन: पाने की कवायद में लगे हुए थेे जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिलीं। बताया यह जा रहा है कि अब श्री शर्मा से विभिन्न राजनैतिक दल संपर्क करने में लग गये हैं। आने वाले कुछ समय में श्री शर्मा के बारे में स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।