राज्यपाल श्री यादव ने अमर शहीद तात्याटोपे को अर्पित किए श्रृद्धासुमन

शिवपुरी-महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव आज एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आए। श्री यादव ने एक सादा समारोह में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक श्री तात्याटोपे की बलिदान स्थली पर पहुंचकर अमर शहीद को श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

राज्यपाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 11.45 बजे हैलिकॉप्टर द्वारा शिवपुरी पधारे तथा सर्किट हाउस में संक्षिप्त विश्राम के बाद उन्होंने शहीद तात्याटोपे की बलिदान स्थली पहुंचकर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए। तद्उपरांत आई.बी.द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल वापस रवाना हो गए। हैलिपेड पर कलेक्टर आर.के.जैन व पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने राज्यपाल की आगवानी की थी। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!