राष्ट्रपिता व लाल बहादुर शास्त्री जी को कायस्थ समाज ने किया नमन

शिवपुरी। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर कायस्थ समाज के चित्रांश बंधुओं द्वारा स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री हायरसेकेण्ड्री स्कूल में कार्यक्रम सह बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम राजेन्द्र निगम एडवोकेट प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल  ाारतीय कायस्थ महासभा मप्र के मु य आतिथ्य में एवं डॉ. पीके खरे जिला चिकित्सालय शिवपुरी की अध्यक्षता में गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दोनों महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये, तदोपरांत उपस्थित सभी सहभागी बंधुओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गनपत स्वरूप श्रीवास्तव सहित समाज के अनेक वक्ताओं ने महापुरूषों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर दृष्टांतों के माध्यम से प्रकाश डाला तथा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आदर्श जीवन के मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. खरे ने समाज के बंधुओं की आयोजन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव में सहज रूप से उत्पन्न होने वाले मनोविकारों पर नियंत्रण कर दोनों महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वयं एवं समाज को गौरवान्वित करने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रभावी मार्गदर्शन प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन चित्रांश राकेश  ाटनागर ने किया। इसके बाद समाज बंधुओं द्वारा अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया जिसमें सामाजिक गतिविधियों को युक्तिसंगत व प्र ाावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से समाज के संगठनात्मक स्वरूप पर स ाी ने अपने विचार मुक्त कंठ से रखे जिसे सभी ने गंभीरता से लिया।  समाज बंधुओं की जिज्ञासाओं का समाधान मु य अतिथि राजेन्द्र निगम द्वारा भली ाांति किया गया तथा आगामी बैठक में सदस्यता संबंधी तथ्य परक जानकारी देने सहित  ारोसा दिलाया कि शेष रहे समाज के बंधुओं की सदस्यता व परिवार गणना के सार्थक प्रयास किये जायेंगे। 

इस अवसर पर जसपत श्रीवास्तव एड., रमेश श्रीवास्तव, मनोज माथुर, जगमोहन श्रीवास्तव, चीकू अष्ठाना, शैलेष गौड, आलोक श्रीवास्तव, मुकेश गौड, दिलीप माथुर, प्रदीप भटनागर, राजेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र भटनागर, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नीरज खरे, अरूण श्रीवास्तव, रवि शंकर श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव, आलोक अष्ठाना, श्रीबल्लभ श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव,  ाूपेन्द्र भटनागर, रूपेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद थे।